बस्ती, जून 11 -- बस्ती। परसरामपुर थानाक्षेत्र के श्रृंगीनारी मंदिर में प्रसाद चढ़ाते समय एक महिला के साथ चेन स्नेचिंग की घटना सामने आई है। जब तक महिला कुछ समझ पाती, टप्पेबाज मौके से भाग गया। सूचना पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि इसी थानाक्षेत्र के पिटुडा निवासी कुसुमलता पत्नी राजेश श्रृंगीनारी मंदिर में प्रसाद चढ़ाने गई थीं। मंदिर में पूजा-पाठ के दौरान ही अचानक किसी ने पीछे से उनके गले से सोने का चेन खींच लिया और भाग निकला। घटनाक्रम से आवाक कुसुमलता जब तक घटना की जानकारी अन्य लोगों को देतीं, टप्पेबाज भाग चुका था। थानाध्यक्ष परसरामपुर भानुप्रताप सिंह ने बताया कि महिला के तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। जांचकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...