दरभंगा, फरवरी 9 -- दरभंगा। श्री खाटू श्याम मंडल, दरभंगा की ओर से आयोजित 49वें वार्षिक बसंत महोत्सव के तीसरे दिन शनिवार को सामूहिक श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ का आयोजन सुबह नौ से दोपहर दौ बजे तक मंदिर परिसर में किया गया। केशव बैरोलिया ने अखंड ज्योति पाठ किया। करीब 321 महिलाओं ने पाठ में भाग लिया। केशव बैरोलिया ने भाव से भरे भजनों से शीश के दान का सजीव परिदृश्य प्रस्तुत किया। मंडल के सदस्य विकास मित्तल की संकल्पना और उनके नेतृत्व में श्याम बाबा दरबार के गर्भ गृह को मनमोहक ढंग से सजाया गया था। रंग-बिरंगी रौशनी से चकचौंध सोने के रंग में सजा श्याम बाबा मंदिर के तोरण द्वार से ही मंदिर की अद्भुत आभा भक्तों को आकर्षित कर रही थी। शाम में श्रृंगार के बाद प्रेमियों ने बाबा के दर्शन जब नये रूप में किया तो प्रभु की नजर उतारने वालों का तांता लग गया। सैक...