संवाददाता, जुलाई 26 -- यूपी के मैनपुरी में शनिवार की सुबह बड़ी वारदात हो गई। यहां कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला किला बजरिया स्थित शिव मंदिर में पूजा करने गई 21 वर्षीय लड़की को तीन गोलियां मार दी गईं। एक सिरफिरे युवक ने मंदिर परिसर में पूजा कर रही लड़की पर गोलियां बरसाईं। वारदात को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया। हालांकि थोड़ी ही देर बाद पुलिस और उसकी घेराबंदी की। युवक ने गोलियां चलाते हुए भागने की कोशिश की और जवाबी फायरिंग में उसे पैर में गोली लग गई। एनकाउंटर में घायल होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। मंदिर में लड़की पर फायरिंग की सूचना फैलते ही मैनपुरी में हड़कंप मच गया था। जानकारी मिलते ही मैनपुरी के एसपी खुद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घायल लड़की को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां से डॉक्टरों ने उसकी हा...