मिर्जापुर, जून 2 -- मिर्जापुर, संवाददाता जिले के अदलहाट थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव स्थित अहीरावीर बाबा मंदिर में रविवार की सुबह पूजा कर रही महिला का चेन छीनकर उचक्के भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस मौका मुआयना कर वापस लौट गई। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस जांच में जुट गई है। क्षेत्र के इब्राहिमपुर निवासी 60 वर्षीय पार्वती देवी प्रतिदिन की तरह रविवार की सुबह पांच बजे घर से टहलने के लिए निकली थीं। बाजार स्थित गांधी चबूतरा पर स्थित मंदिर में दर्शन करने चली गईं। इब्राहिमपुर गांव अहिरावीर बाबा मंदिर में पूजन करने लगीं। तभी पीछे से हेलमेट लगाए उचक्के पहुंचे और महिला के गले से चेन छीनकर भाग निकले। छीना-झपटी के दौरान महिला के गले में चोट भी आई। पीड़िता के शोर मचाने पर आस-पास के लोग पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। इस संबंध में थानाध...