मैनपुरी, मई 7 -- औंछा थाना क्षेत्र के कस्बा ज्योति में मंदिर में पूजा करने के दौरान युवक ने महिलाओं से अश्लील हरकतें की। एक युवती ने विरोध किया तो उसके भी कपड़े फाड़ने का प्रयास किया। आरोपी ने युवती को गाड़ी से कुचलने की भी धमकी दी। पुलिस ने तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी घटना के बाद फरार हो गया है। थाना क्षेत्र के कस्बा ज्योति निवासी युवती ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि वह कस्बा स्थित मंदिर पर पूजा करने जा रही थी। उसी समय अरुण कुमार चौहान पुत्र श्रीकृष्ण सिंह मंदिर में आया और महिलाओं के साथ अश्लील हरकतें करते हुए गाली गलौज करने लगा। आरोपी ने उसे पकड़ लिया और कपड़ेफाड़ने का प्रयास करने लगा। जब उसने शोर मचाया तो आसपास के लोगों ने आकर उसे बचाया। आरोपी ने भीड़ देखकर भागते हुए इज्जत तार-तार करने और गाड़ी से कुचलकर मारने की...