पीलीभीत, जुलाई 21 -- बरखेड़ा। सावन के दूसरे सोमवार को जलाभिषेक करने में लिए 46 सदस्यीय जत्था रविवार को कछला के लिए रवाना हुआ। मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद ग्रामीणों का जत्था रवाना हुआ। गांव नवादा महेश से तीसरी डॉक कांवर रविवार को दोपहर में रवाना हुई। इससे पहले कांवड़ियों ने शनिवार रात डीजे की धुन पर भोले के भजनों से भक्तिमय बनाया। रविवार को तड़के की भक्त गांव के बाहर शिव मंदिर में एकत्र होना शुरू हो गए। करीब दस बजे बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मंदिर पहुंचे। कांवड़ियों ने मंदिर में पूजा -अर्चना की और भैरो बाबा से यात्रा सफल को लेकर कामना की। बाद में बाबा के जयघोष लगाते हुए कांवड़िया आगे रवाना हुए तो ग्रामीणों ने काफी दूर तक शिव भक्तों को विदाई दी। सोमवार को सभी भक्त मंदिर में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे। कांवड़ियों में महंत विनायक दीक्ष...