उन्नाव, जून 6 -- फतेहपुर चौरासी। फतेहपुर चौरासी के हाफिजाबाद गांव में भगवान परशुराम मंदिर की हो रही प्राण प्रतिष्ठा के अंतिम पांचवें दिवस गुरुवार पर परशुराम जी की मूर्ति की स्थापना की गई। उसके बाद मंदिर निर्माण समिति सदस्यों को अध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर शुक्ल से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री नकुल दुबे ने मीटिंग को संबोधित किया। इस मौके पर पूर्व महाप्रबंधक जलकर विभाग राजीव बाजपेई, पूर्व बार अध्यक्ष शैलेन्द्र शुक्ल, अनुभव शुक्ल, आरती बाजपेई, संजीव शुक्ल उर्फ गुड्डू आदि रहे। कार्यक्रम संचालन अतुल शुक्ल ने किया। मूर्ति स्थापना बाद भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...