मुरादाबाद, मई 6 -- खुशहालपुर रोड स्थित ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर में सुधांशु महाराज की अनुयायी महिला मंडल ने मंगलवार को 'हनुमान चालीसा का पाठ किया। उन्होंने हनुमान जी की प्रतिमा के बराबर में सुधांशु महाराज की तस्वीर रखी। पूजा-अर्चना की और गुरु वंदना के साथ हनुमान चालीसा पढ़ी। महिलाओं ने कीर्तन किया और भजनों के माध्यम से हनुमान जी की महिमा का गुणगान किया। संगीतमय भजनों की प्रस्तुति पर नृत्य भी किया। महिलाओं गुरु ककी महिमा का गुणगान करते हुए सुधांशु महाराज द्वारा बताए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। सरला, कुमुद, रजनी सक्सेना, दीपिका, कुसुम आदि शामिल रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...