नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- तमिलनाडु के अरुलमिघु सुब्रहमण्य स्वामी मंदिर में दीपक जलाए जाने को लेकर गहराता विवाद अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की बेंच ने राज्य सरकार के वकीलों की दलीलों पर संज्ञान लेते हुए इसे सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा कि इस याचिका को सुनवाई के लिए उचित पीठ के सामने सूची बद्ध किया जाएगा। इससे इतर, द्रुमक सांसदों ने इस मुद्दे पर अपनी बात रखने के लिए संसद में जोरदार हंगामा किया। लोकसभा अध्यक्ष ने इस मामले पर टिप्पणी और बहस से इनकार करते हुए कहा कि यह मामला कोर्ट में है। हालांकि इसके बाद भी द्रुमक सांसदों ने हंगामा करना बंद नहीं किया, जिसकी वजह से संसद को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया। दरअसल, इस मामले पर मद्रास हाई कोर्ट की मदुरै बेंच ने गुरु...