पिथौरागढ़, फरवरी 26 -- कपिलेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि के दौरान बड़ी संख्या में पैदल पहुंचे श्रद्धालुओं को आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ने पानी पिलाया। आनंद मार्ग प्रचारक संघ के जिला प्रधान गणेश पांडे ने कहा कि मंदिर तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को खासी जद्दोजहद करनी पड़ती है। तीन किमी खड़ी चढ़ाई चढ़ना श्रद्धालुओं के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। इसे देखते हुए उनकी टीम प्रतिवर्ष श्रद्धालुओं को पानी पिलाने की व्यवस्था करती है। इस बार भी पूजा-अर्चना को मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं को टीम ने पानी पिलाया। यहां शिक्षक बसंती, भगवती, शिवानी, मीनाक्षी, हिमानी, गीता, मीना, सावित्री आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...