प्रयागराज, मई 26 -- बंधवा स्थित लेटे हनुमान मंदिर में दर्शन करने गईं मां और बेटी के गले से चेन चोरी हो गई। दारागंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। सलोरी निवासी डॉ. अभिषेक सिंह ने पुलिस को बताया कि उनकी मौसी सुषमा सिंह और उनकी बेटी रोशनी सिंह 17 मई को मंदिर दर्शन करने गई थीं। मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश करते ही मां व बेटी के गले से शातिर महिलाओं ने सोने की चेन पार कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...