बागपत, अगस्त 8 -- बालैनी के वाल्मीकि मंदिर में घूमने के लिये आई युवती से युवक ने छेड़छाड़ की। युवती की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। शामली जनपद के एक गांव निवासी युवती शुक्रवार को बालैनी के वाल्मीकि मंदिर में भगवान के दर्शन करने के लिये आई थी। दर्शन करने के बाद जब वह मंदिर के बाहर घूमने लगी तो वहां आये एक युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। युवती ने विरोध किया तो युवक ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर-शराबा सुनकर अन्य लोग मौके पर आ गए और किसी तरह युवती को बचाया। युवक के दूसरे संप्रदाय के होने के चलते वहां स्थिति तनावपूर्ण हो गई और बजरंग दल के कार्यकर्ता भी थाने पहुंच गए। युवती ने घटना की तहरीर बालैनी थाने पर दी। प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र मुरारी दीक्षित का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर ...