सिमडेगा, अक्टूबर 6 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। मां बाघचंडी मंदिर में हुए तोड़फोड़ की घटना की कई संस्था एवं लोगों ने निंदा की है। पूर्व मंत्री विमला प्रधान, भाजपा के प्रदेश स्तरीय नेता अशोक बड़ाईक ने घटना का विरोध करते हुए पूरे मामले को शर्मनाक और निंदनीय बताया। सिमडेगा विधायक सह कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूषण बाड़ा, कोलेबिरा विधायक प्रतिनिधि समी आलम, भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक, सुजान मुंडा, अशोक इंदवार, रवि गुप्ता, विहिप के धनंजय झा, भाजपा महिला जिलाध्यक्ष सुषमा मिश्रा, आरएसएस के राजेश अग्रवाल, भोला साहू, रामरेखाधाम के सचिव ओपी साहू, सुभाष साहू, मोतीलाल ओहदार, विकास साहू, बिल्लू अग्रवाल, कोलेबिरा व्यापारी संघ सहित कई लोगों ने पूरे मामले को शर्मनाक और चिंताजनक बताया। लोगों ने कहा कि आरोपी विक्षिप्त युवक के पीछे कोइ्र गहरी साजिश है जिसका पर्दाफा...