श्रावस्ती, फरवरी 22 -- श्रावस्ती, संवाददाता। एक नशेड़ी मंदिर में तोड़फोड़ कर रहा था। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने रोकना चाहा तो नशेड़ी ने चिमटे से हमला कर दिया। जिसमें होमगार्ड घायल हो गया। मल्हीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जमुनहा भवनिया के मजरा भावनियापुर गांव के पास स्थित भट्ठा कुट्टी मन्दिर पर काशीराम पुरवा निवासी माता प्रसाद पुत्र रामदुलारे मौर्या नशे की हालत में मन्दिर में तोड़फोड़ कर रहा था। वह घंटा व अन्य सामान को तोड़ रहा था। जिसे देख लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी। सूचना पर डायल 112 पीआरबी 3562 पर तैनात आरक्षी सुप्रीत सिंह व होमगार्ड श्यामता प्रसाद वर्मा मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मंदिर में तोड़फोड़ करने से माता प्रसाद को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान वह पीआरवी जवानों से मारपीट करने लगा। साथ ही मन्दिर में रखे लोहे के चिम...