शामली, अप्रैल 25 -- जलालाबाद में कृष्णा नदी तट पर स्थित काली माता के मन्दिर में असमाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ काली माता की प्रतिमा खंडित कर कस्बे की फिजा खराब करने का प्रयास किया। हिंदू संगठनों एवं लोगों ने आक्रोश जताया लेकिन सूझबूझ से काम लिया। पुलिस ने पुलिस ने नयी प्रतिमा स्थापित करने एवं आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही का आश्वासन देकर मामला शांत किया। जलालाबाद के बाहरी छोर पर कृष्णा नदी तट पर रामबाग मे स्थित काली माता मन्दिर मे बुधवार की रात्रि अज्ञात असमाजिक तत्वों द्वारा काली माता के मंदिर में तोड़फोड़ कर दी। इस दौरान काली मां की मूर्ति को भी खंडित कर दिया। प्रातः मन्दिर के सेवादार रूपचन्द पुत्र बुद्धुराम मन्दिर पहुंचे तो मन्दिर का मुख गेट खुला हुआ था। शीशे का फ्रेम पूरी तरह टूटा हुआ था माता काली की खंडित मूर्ति नीचे फर्श पर पड़ी थी। ...