कन्नौज, जनवरी 31 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सिकंदरपुर चौकी क्षेत्र के नौली गांव में एक सिरफिरे ने रोष में आकर जहां गांव के शिव मंदिर में तोड़फोड़ की, वहीं पेड़ के नीचे रखी बुद्ध प्रतिमा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। नौली गांव में बुधवार की देर रात गांव के ही एक युवक नेशिव मंदिर में तोड़फोड़ कर रेलिंग तोड़ दी। इसके साथ ही पेड़ के नीचे रखी बुद्ध प्रतिमा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था। मामले की जानकारी होते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पंहुच गई थी। इस मामले में स्थानीय प्रशासन ने त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम प्रधान की तहरीर पर मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली। साथ ही आरोपी युवक सुन्दरम पुत्र प्रवीन कुमार उर्फ लटूरी मिश्रा को गिरफ्तार भी कर लिया।पुलिस ने क्षतिग्रस्त बुद्ध प्रतिमा की मरम्मत भी क...