मेरठ, जुलाई 24 -- लोहियानगर थाना क्षेत्र के ग्राम जलालपुर शिवरात्रि के दिन देवी देवताओं की पूजा करने जा रहे कांवड़िए को दूसरे पक्ष ने युवकों ने पिटाई कर डाली। जिसके बाद गांव में तनाव की स्थिति बन गई। दोनों पक्ष के लोगों आमने सामने आ गए। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घटना की जानकारी ली। हिन्दू संगठनों ने गांव में पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया। हिन्दू संगठनों के साथ ग्रामीण ने थाने में पहुंचकर घेराव किया। सूचना पर सीओ कोतवाली ने पुलिस फोर्स के साथ थाने पहुंचकर लोगों को शांत कराया। पुलिस ने घायल कांवड़िये को मेडिकल उपचार के लिए अस्पताल भेजा। पीड़ित की शिकायत पर पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। हापुड़ रोड ग्राम जलालपुर निवासी अंकित सैनी पुत्र स्व हरवीर सैनी ने बताया कि बीते 22 जुलाई को हरिद्वार से जल लेकर साथियों के साथ गांव पहुंचा। ब...