बदायूं, अगस्त 3 -- शिवभक्त दलित युवक पर उस वक्त जातीय हमला हुआ जब वह कांवर यात्रा से लौटकर गांव के मंदिर में जलाभिषेक कर रहा था। कछला गंगा घाट से लौटते समय गांव में घुसे ही थे कि पहले पत्थर मारा गया, फिर जातिसूचक गालियां देते हुए डंडों और लात-घूंसों से पीट-पीटकर घायल कर दिया गया। पीड़ित की मां की तहरीर पर चार दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है। पीड़िता माया देवी पत्नी वनवारी लाल जाटव निवासी गांव उतरना थाना मूसाझाग ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका बेटा रिंकू पुत्र वनवारी लाल 30 जुलाई की शाम करीब सात बजे गांव के अन्य युवकों के साथ कछला गंगा घाट से जल लेकर लौटा था। पहले रिंकू ने दातागंज पापड़ शिव मंदिर में जल चढ़ाया, फिर अपने गांव के मंदिर पर जल चढ़ाने गए। तभी गांव के ही धर्म सिंह उर्फ गूंगा पुत्र वावू कश्यप ने रिंकू...