भदोही, दिसम्बर 4 -- भदोही, संवाददाता। चोरियों का खुलासा ना होने के कारण चोरों का मनोबल सातवें आसमान पर है। उधर, शहर कोतवाली क्षेत्र के उमरी गांव में हुई चोरी के मामले में कईयों से पूछताछ, सीसी कैमरों को खंगालने के बाद भी हाथ खाली हैं। बता दें कि उमरी प्राथमिक विद्यालय परिसर में प्राचीन वरुणेश्वर महादेव मंदिर है। चोरों ने शनिवार की देर रात को मंदिर का ताला तोड़कर मंदिर से लाखों रुपये की चोरी की थी। मंदिर के पुजारी आरदा प्रसाद सिंह ने तहरीर में कहा कि साढ़े चार किलो चांदी का शिवलिंग कवर, 25 किलो का घंटा, पांच किलो का एक पीतल का घंटा, दान पेटी तथा दो कैमरा भी चोरी कर लिए। मामले की जानकारी पर पुलिस ने रविवार को खोजी कुत्ता संग जांच किया था। वरुणा नदी के किनारे आरी मिली थी। गांव में खोजी कुत्ता जाने के बाद नदी की ओर गया और फिर आगे नहीं गया। उध...