हाथरस, जून 1 -- गोविंद भगवान के मंदिर में चोरी का प्रयास करते हुए सीसीटीवी में कैद हुए थे चोर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर आरोपी को चिन्हित कर पकड़ा कोतवाली सदर क्षेत्र के गोविंद भगवान के मंदिर में चोरी का प्रयास करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से पुलिस ने एक तमंचा व कारतूस बरामद किए है। 29 मई को मुकुल आनन्द पुत्र अध्यक्ष गोविंद भगवान प्रबन्ध समिति घंटाघर ने कोतवाली सदर में सूचना दी कि अज्ञात चोरो द्वारा रात्रि को घंटाघर स्थित गोविंद भगवान के मंदिर मे ताला तोडकर चोरी करने का प्रयास किया गया है । चोरी के प्रयास की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। पुलिस ने एक आरोपी को गांव तरफरा के पास से गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से पुलिस ने तमंचा व कारतूस बरामद किए। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त राजू पुत्र रमेश ...