विकासनगर, मई 6 -- सहसपुर क्षेत्र में हुए मंदिर में चोरी का सहसपुर पुलिस ने खुलासा कर दिया है। चोरी के मामले में पुलिस ने पति-पत्नी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी का लाखों रुपये का माल बरामद किया है। मंदिर में चोरी की घटना की साजिश पति-पत्नी ने ही रची थी। थानाध्यक्ष सहसपुर शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि रविवार को बाबू बिष्ट ने लिखित तहरीर दी थी। बताया कि चोरों ने श्री सिद्धेश्वर मंदिर में बने स्टोर का ताला तोड़कर बर्तन और अन्य सामान चोरी कर लिया है। तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश की गई। इसके लिए एक टीम का गठन किया गया। टीम ने घटनास्थल के आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों से संदिग्धों के हुलिए के संबंध में जानकारी एकत्रित की। साथ ही मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। मुखबिर की सूचना पर धर्मावाला क्षेत्र से ए...