बदायूं, जुलाई 30 -- दातागंज क्षेत्र के भटौली गांव में श्री रघुनाथ मंदिर से चोरी कर मंदिर का कर्मचारी खुद ही पुलिस को लूट की झूठी सूचना देने पहुंचा लेकिन पुलिस की सतर्कता और गहराई से की गई जांच में सच्चाई सामने आ गई। मंदिर कर्मचारी की पोल खुलते ही पुलिस ने पांच घंटे के भीतर लूट का पूरा सामान बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मंदिर पर काम करने वाला आरोपी युवक दुष्यंत शर्मा गांव सखामई का रहने वाला है और भटौली के मंदिर में करीब डेढ़ साल से रखरखाव का काम कर रहा था। सोमवार को उसने मंदिर से पीतल के दो घंटे, छह साउंड बॉक्स, इन्वर्टर, दानपात्र में रखे 1,823 रुपये और सीसीटीवी का डीवीआर चुरा लिया। इसके बाद वह खुद ही पुलिस और ग्रामीणों को यह कहकर गुमराह करने लगा कि मंदिर में लूट हो गई है। झूठी सूचना पर पहुंची पुलिस को मंदिर में तोड़फोड़ के को...