कटिहार, नवम्बर 17 -- बारसोई। बारसोई प्रखंड के बलतर पंचायत स्थित राधेकृष्ण मंदिर सरलपुर से रविवार की सुबह पूजन सामग्री चुराकर भाग रहे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। गिरफ्तार चोर की पहचान नगर पंचायत बारसोई स्थित बारसोई बाजार निवासी वीरेंद्र कुमार के रूप में हुई है। इस संबंध में बारसोई थानाध्यक्ष राज कुमार ने बताया कि पुलिस को सुचना मिली थी कि सरलपुर ग्राम स्थित राधेकृष्ण मंदिर से पूजन सामग्री को चुरा कर भाग रहे चोर को स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा पकड़ कर रखा गया है। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने उक्त चोर को अपने गिरफ्त में ले लिया। उसके पास से राधेकृष्ण मंदिर सरलपुर से चुराई गई एक कांसे की घंटी, कांसे का लोटा, कांसे का दिया, माईक का दो साउंड बॉक्स बरामद की गई है। युवक पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की अनुस...