मेरठ, दिसम्बर 24 -- टीपी नगर थाना पुलिस की सोमवार देर रात मंदिर में चोरी करने वाले बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया।सोमवार देर रात पुलिस रामलीला मैदान के पास चेकिंग कर रही थी। ट्रांसपोर्ट नगर की ओर से आ रहे दो संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो एक अभियुक्त ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। आरोपी बदमाश परतापुर के ग्राम कुंडा निवासी हिमांशु थापा है। पूछताछ में हिमांशु ने बताया कि उसने दो दिन पहले ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में नारंग स्टील और यश ट्रांसपोर्ट में चोरी की थी। एक दिन पहले उसने सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित मंदिर में चोरी को अंजाम दिया था। उसके कब्जे से 6560 रुपये नकद, एक त...