गाज़ियाबाद, दिसम्बर 5 -- गाजियाबाद। बीते 25 अक्तूबर को संजयनगर सेक्टर-23 स्थित हनुमान मंदिर के दानपात्रों में चोरी करने वाले दो बदमाशों को मधुबन बापूधाम पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से चोरी की बाइक और 31 सौ रुपये बरामद हुए हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपियों का तीसरा साथी फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। एसीपी कविनगर सूर्यबली मौर्य ने बताया कि मधुबन बापूधाम थाने में तैनात उपनिरीक्षक संतोष कुमार पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे। केंद्रीय विद्यालय कमला नेहरू नगर के पास पहुंचने पर मुखबिर ने सूचना दी कि बीते 25 अक्तूबर को संजय नगर स्थित हनुमान मंदिर में चोरी करने वाले आरोपी फिर से किसी बड़े मंदिर में वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। सूचना मिलते ही टीम ने सघन चेकिंग शुरू कर दी। कुछ ही देर बाद संजय नगर...