बागपत, दिसम्बर 14 -- कस्बे के मान्यता वाले प्राचीन बाबा कालेसिंह मंदिर में रविवार की सुबह चढ़ावे की नगदी चोरी कर ली गई। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरो की मदद से चंद घंटों के भीतर ही चोर को दबोच लिया। कस्बे में घटना चर्चा का विषय बनी हुई है। कस्बे में बाबा कालेसिंह का अति प्राचीन मंदिर है। मंदिर की बड़ी मान्यता है। मंदिर में रोजाना श्रद्धालुओं का पूजा अर्चना के लिए तांता लगा रहता हैं। वे दान पात्र में चढ़ावा भी चढ़ाते हैं। रविवार के सुबह दान पात्र से एक युवक ने चढ़ावे की एक हजार रुपए से अधिक की नगदी चोरी कर ली। पुजारी अनिल गोनियाल ने बताया कि घने कोहरे के कारण उन्हें और श्रद्धालुओं को वह दान पात्र से चोरी करता नजर नहीं आया, लेकिन मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरो में वह चोरी करता हुआ कैद हो गया। कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतूरा का कहना है कि सीसीटीवी क...