सहारनपुर, नवम्बर 5 -- गांव मेघन मजरा में बाबा देवता भय सिंह के मंदिर में मंगलवार रात चोरी करने पहुंचे बदमाश को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। ग्रामीणों ने उसकी धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले एक महीने से मंदिर में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही थी। लगातार हो रही चोरी की वारदातों से परेशान होकर उन्होंने मंदिर पर पहरा बढ़ा दिया था और आसपास सीसीटीवी कैमरे भी लगा दिए थे। मंगलवार रात करीब ढाई बजे जब एक व्यक्ति दीवार फांदकर मंदिर में घुसा ओर चोरी करने लगा तो वहां मौजूद ग्रामीणों ने उसे मौके पर ही दबोच लिया। पुलिस भी वहां पहुंच गई और आरोपी को लेकर कोतवाली पहुंची। पुलिस ने घायल आरोपी को सीएचसी में भर्ती कराया है। ग्रामीणों का कहना है कि इससे पूर्व सात बार मंदिर से कीमती सामान चोरी हो चुका है, जिससे गांव में आक्रोश व्याप्त ह...