सहारनपुर, सितम्बर 30 -- जिले में पुलिस-प्रशासन द्वारा महिलाओं और बालिकाओं के लिए मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत महिलाओं को सम्मान दिया जा रहा है। वहीं, शहर के आवास-विकास स्थित एक मंदिर में श्री दुर्गा अष्टमी के मौके पर मां-बेटी को रोक दिया। इसको लेकर हंगामा हो गया। आरोप है कि उनको मंदिर के बाहर बैठने के लिए कहा गया। सूचना पर महिला पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। महिला ने कोतवाली सदर बाजार में तहरीर देकर पुजारी और मंदिर समिति के पदाधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। घटना मंगलवार की सुबह की है। कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला नवीनगर निवासी अवंतिका शर्मा ने थाने में दी तहरीर में बताया कि वह श्री दुर्गा अष्टमी पर आवास-विकास स्थित एक मंदिर में अंशिका शर्मा लेकर कन्या पूजन के लिए गई थी। आरो...