लखनऊ, मई 9 -- रहीमाबाद के भतोईया में गुरुवार रात मंदिर में ताला तोड़कर घुसे बदमाशों ने शिवलिंग खंडित कर दिया। शिवलिंग के अरघे के ऊपर रखा 10 किलो वजनी पीतल का घड़ा चोरी कर ले गए। घटना से श्रद्धालुओं में आक्रोश है। पुलिस तहरीर के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है। भतोईया में पंजाब नेशनल बैंक के पास मंदिर है। शुक्रवार सुबह श्रद्धालु दर्शन के लिए गए तो मुख्य गेट का ताला टूटा पड़ा देखकर अवाक रह गए। शोर सुनकर आस पड़ोस के लोग आ गए। श्रद्धालु और मंदिर की देखरेख करने वाले ओमवीर सिंह ने बताया कि यह उनका पुस्तैनी मकान है। आरती के बाद गुरुवार रात नौ बजे मंदिर बंद किया गया था। सुबह मोहल्ले वाले पहुंचे उन्होंने शिविलंग खंडित देखकर सूचना दी। देखा गया कि अरघे के ऊपर रखा पीतल का 10 किलो वजन का घड़ा। जिसमें पानी भरा जाता था। वह भी नहीं था। परिसर में एक आधा...