अलीगढ़, सितम्बर 27 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। क्वार्सी थाना क्षेत्र के मोहल्ला दुर्गाबाड़ी स्थित मंदिर में शुक्रवार की रात मंदिर में घुसकर चार-पांच युवकों ने महिलओं के साथ गाली गलौज कर दी। विरोध करने पर हमलावर मारपीट पर उतारु हो गए। वारदात के बाद धमकी देते हुए भाग गए। आरोपियों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है। मोहल्ला दुर्गाबाडी स्थित मंदिर में शुक्रवार की रात महिलाएं नारियल के लड्डू बना रहीं थी। आरोप है कि तभी चार-पांच युवक गाली गलौज करते हुए आ गए। आरोपियों ने मंदिर में घुसकर महिलाओं से अभद्रता कर दी। शोर मचाने पर आस पड़ोस के लोग आ गए। खुद को घिरता देख आरोपी मौके से भाग गए। आरोपियों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों को चिन्हित कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...