कटिहार, मई 19 -- कटिहार, एक संवाददाता नगर थाना क्षेत्र के हरदयाल चौक पेट्रोल पंप के समीप दिनदहाड़े बदमाशों ने अनोखे तरीके से महिला के गले से सोने का चेन छीन कर फरार हो गया। बताया जाता है कि महिला काली मंदिर में पूजा कर रही थी इसी दौरान दो नकाबपोश बदमाश मंदिर के अंदर पहुंचे और उनके गले से सोने का चेन छीन लिया। विरोध करने पर महिला को बदमाशों ने गोली मारने की धमकी दी और पिस्टल भी दिखाया। बदमाश के हाथ में पिस्टल देखकर महिला डर गई और वहीं पर रुक गई। इसके बाद दोनों बदमाश मंदिर से बाहर निकले और बाइक पर सवार होकर न्यू मार्केट की ओर भाग गए। इस मामले में महिला के पति अजय कुमार सिंह के द्वारा नगर थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई है। डॉ अजय कुमार सिंह का कहना है कि वह अपने पत्नी गीता सिंह के साथ हरदयाल चौक और पेट्रोल पंप के समीप स्थित मंदिर...