मुरादाबाद, मार्च 8 -- सोमनपुर थाना क्षेत्र में दबंगों ने मंदिर में घुसकर पुजारी से मारपीट कर दी। शिकायत पर पुलिस ने दो नामजद समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज किया है। नई दिल्ली के सरिता विहार निवासी लालता प्रसाद पिछले चार साल से सोनकपुर थाना क्षेत्र के गांव उदयपुर नरौली स्थित शिव मंदिर में पुजारी है। लालता प्रसाद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गुरुवार को वह मंदिर में साफ-सफाई कर रहे थे। आरोप लगाया कि उसी दौरान गांव का ही अमित अपने पिता चरन व एक अज्ञात युवक के साथ आया और गाली गलौज करने लगा। गाली देने का विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर आसपास के लोगों ने आकर बचाया। बाद में आरोपी धमकी देते हुए भाग गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...