बलरामपुर, नवम्बर 5 -- बलरामपुर, संवाददाता। सोहेलदेव वन्यजीव अभयारण्य के बरहवा रेंज अन्तर्गत मंगलवार देर शाम पहाड़ी नाला खैरहनिया के निकट तेंदुए ने नीलगाय के बच्चे का पीछा करते हुए चौराहे के पास मां दुर्गा मंदिर परिसर मे पहुंच गया। नीलगाय का बच्चा बचने का काफी प्रयास किया। लेकिन तेदुआ उसे ग्रामीणो के सामने से उठाकर गन्ने के खेत मे लेकर चला गया। यह देखकर ग्रामीणो मे भगदड़ मच गई। गुड्डू मिश्रा ने बरहवा रेंज के रेंजर बृजेश सिंह परमार को फोन से जानकारी दी।सूचना के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे रेंजर टीम तथा ग्रामीणो के सहयोग से करीब एक घंटे तक आसपास लाउडस्पीकर के साथ तेज आवाज करते हुए कंबिग किया लेकिन उसका कुछ अवशेष नही मिला।उसके बाद मौजूद ग्रामीणो को जागरूक करते हुए बताया कि इस समय ठंड कोहरे का मौसम आ गया है.गन्ना फसल भी कटने वाला है.लोग खेतो मे ज...