रामपुर, अगस्त 8 -- मंदिर में सफाई के दौरान आई पानी की छींटों को लेकर हुए विवाद के बाद अधेड़ की हत्या कर दी गई थी। मामले में गुरुवार को पुलिस ने दो सगे भाइयों समेत बहन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। विदित हो कि क्षेत्र के ग्राम क्योरार में आबादी के बीच एक छोटा से मंदिर स्थापित था। जिसमें आए दिन मंदिर की सीढ़ियों को लेकर विवाद रहता था। मंदिर के पड़ोस में रामचरण का घर है। बुधवार को सुबह वह मंदिर में सो रहा था।इसी दौरान गांव निवासी 55 वर्षीय राम सिंह मंदिर की सफाई करने पहुंचे तो वहां फर्श पर सो रहे राम चरण के ऊपर पानी की छीटें चली गई। जिसको लेकर दोनों में कहा सुनी हुई। देखते ही देखते रामचरण के दो पुत्र रामरक्षपाल,राजकुमार और पुत्री विशम्बरी मौके पर पहुंच गई। कहा सुनी के बाद तीनों ने उसे मारना पीटना शुरू कर दिया। मारपीट में राम सिंह की मौत हो...