औरैया, अक्टूबर 27 -- एरवाकटरा, संवाददाता। क्षेत्र की एक महिला ने प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण और बंधक बनाकर रखने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी युवक उसे इटावा के एक होटल में कई दिनों तक रखकर शोषण करता रहा। छह अगस्त को वह उसे मायके छोड़ गया। पीड़िता के अनुसार, पुलिस से शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके बाद एसपी से शिकायत करने पर 12 अगस्त को आरोपी शिक्षक समेत तीन अन्य के खिलाफ दुष्कर्म और बंधक बनाने का मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद आरोपी पक्ष सुलह-सफाई का दबाव बनाने लगा और युवक के परिजनों ने मंदिर में शादी करा दी। शादी के बाद युवती के बयान दर्ज कराए गए। उसने बताया कि आरोपी उसे कानपुर के नौबस्ता स्थित अपने रिश्तेदार के घर भी ले गया और करीब 20 दिन तक बाबरपुर में किराए के मकान मे...