गोरखपुर, मई 10 -- पीपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद पीपीगंज क्षेत्र के एक गांव की युवती उसी गांव के एक युवक से लगभग दस वर्षों से प्यार करती थी। दोनों ने एक साथ जीने-मरने की क़सम खाते हुए वर्षों तक शारीरिक संबंध बनाते रहे। जब युवती ने युवक पर शादी का दबाव बनाया तो युवक चिलुआताल थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मंदिर में ले जा कर युवती से शादी कर लिया। जबकि युवक शादी करके युवती को घर ले गया, जहां युवक के घर वालों ने युवती को घर से बाहर निकाल दिया। इतना ही नहीं युवती गर्भवती हुई तो युवक ने युवती के गर्भ को ही गिरवा दिया। इस मामले में पीड़ित युवती पीपीगंज पुलिस से न्याय की गुहार लगा रही है। युवती की तहरीर पर पीपीगंज पुलिस जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...