भदोही, जनवरी 15 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के प्रमुख धार्मिक स्थल बाबा बड़े शिव धाम में गुरुवार को पौधारोपण एवं स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता ने पौधा रोपित कर अभियान का शुभारंभ किया। पालिका अध्यक्ष के साथ डाक्टर एससी वर्मा, बिहारी लाल केशरवानी, सुरेंद्र विश्वकर्मा, कृष्ण कुमार खटाई, गोविंद मुरारी आदि आदि रहे। चेयरमैन ने कहा कि हरियाली में बैंक कर्मचारियों के साथ करीब तीन दर्जन पौधारोपण किया गया। साथ ही मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। उन्होंने नगर को हरा भरा बनाने में लोगों से सहयोग मांगा। विकास कार्यों को कराने के साथ ही पौधरोपण करके नगर को हरियाली देने का काम जन सहयोग से होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...