श्रावस्ती, जनवरी 29 -- कटरा। कटरा कस्बा के श्रीराम जानकी मंदिर बड़की कुट्टी पर मंगलवार को सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालु एक साथ जुट कर राष्ट्रीय एकता और हिंदू धर्म की रक्षा और समृद्धि की कामना के साथ मंदिर में जुटे और हनुमान चालीसा का पाठ किया। हनुमान चालीसा पाठ के पुरोहित पंडित वेदमणि पाण्डेय ने बताया कि सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा पढ़ने से आपसी सदभाव बढ़ता है। हनुमान चालीसा के बाद आरती की गई और प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...