उन्नाव, जून 12 -- उन्नाव। सदर कोतवाली क्षेत्र के मगरवारा स्थित गोकुल बाबा मंदिर परिसर में बने दुर्गा मंदिर में मंगलवार रात चोरों ने गेट की सरिया काट कर नगदी व साउंड सिस्टम उठा ले गए। दुर्गा मंदिर पुजारी राकेश कुमार ने सदर कोतवाली व मगरवारा चौकी में प्रार्थना पत्र दिया है। चोरों द्वारा दुर्गा मंदिर का मेन गेट की सरिया काट कर कुछ चढ़ावा व साउंड सिस्टम तथा एक घड़ी ले जाने की बात कही है। बीते बुधवार की रात को भी चोरों ने दान पात्र तोड़ कर रुपये निकाल ले गए थे। मगरवारा चौकी प्रभारी रविशंकर मिश्रा ने बताया कि सीसी कैमरे में संदिग्ध दिखाई दिए हैं। दो लोगों को पूछताछ के लिए उठाया गया है। जल्द ही खुलासा हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...