इटावा, जुलाई 9 -- यूपी के इटावा स्थित पक्का तालाब स्थित प्रसिद्ध तुरंतानाथ मंदिर परिसर में अर्धनग्न होकर पहुंचे युवक ने जमकर उत्पात मचाया। हाथ में त्रिशूल लिए युवक ने लोगों को दौड़ाया। इसके बाद मंदिर में अफरा-तफरी मच गई। इतना ही नहीं युवक ने ग्रिल में सिर मारकर खुद को घायल कर लिया। पुलिस ने पहुंचकर उसको रस्सी से बांधकर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के अनुसार युवक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। एक महीने पहले पत्नी के झगड़ा करके मायके जाने के बाद से वह अवसाद में है। घटना का एक वीडियो भी लोगों ने सोशल माीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। नौरंगाबाद चौकी के पीछे रहने वाले ओमप्रकाश का पुत्र विशाल यादव मंगलवार रात पैदल घर से मंदिर पहुंचा। मंदिर परिसर में शर्ट उतारकर फेंक दी और मंदिर में से ही...