अमरोहा, जून 24 -- क्षेत्र के गांव शेखूपुर झकड़ी स्थित मां चामुंडा मंदिर के मार्ग पर जलभराव एवं गंदगी के चलते ग्रामीणों संग श्रद्धालुओं का आवागमन दुश्वार बना है। मंगलवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर जल्द समस्या के समाधान की गुहार लगाई। सुनवाई नहीं होने पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी। प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने कहा कि कई बार ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव से इस बाबत शिकायत की जा चुकी है लेकिन समस्या निराकरण की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कहा कि मंदिर जाते वक्त गंदे पानी के छींटे आने से आस्था प्रभावित हो रही है। सावन माह में श्रद्धालुओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। चेताया कि जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आला अधिकारियों के कार्यालयों पर धरना-प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान धर्मवीर चौहान, लखपत ठाकुर, राजेश ठाकुर, लोकेंद्र, मुकेश कु...