एटा, मार्च 10 -- आगामी त्योहार होली एवं ईद-उल-फितर को देखते हुए शासन ने पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को आदेशित किया है कि ग्राम पंचायत क्षेत्र के सभी मन्दिरों, मस्जिदों के आस-पास झाड़ी एवं गंदगी को विशेष रुप से सफा कराया जाए। इसके साथ ही गांव के रास्तों पर पड़ने वाले सामुदायिक शौचालय की सफाई के साथ हैण्डपम्पों की मरम्मत कराई जाए। सोमवार को डीपीआरओ केके सिंह चौहान ने बताया कि शासनादेश के अनुसार होली एवं ईद उल फितर पर जिले की सभी 569 ग्राम पंचायत के सभी मन्दिरों, मस्जिदों के आस-पास विशेष सफाई अभियान चलवाया जा रहा है। इसमें मन्दिरों, मस्जिदों के आस-पास झाडी कटान, गन्दगी, कीचड़ की सफाई, सड़क किनारे सामुदायिक शौचालय की सफाई, गांवों के रास्ते पर लगे हैंडपंपों की मरम्मत आदि कार्य कराया जा रहा है। कार्य के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर कर्मचारियों ...