जौनपुर, सितम्बर 23 -- बरसठी। श्री श्याम खाटू धाम मंदिर सरसरा का निर्माण कराने के लिए गांव के शिव मंदिर पर ग्रामीणों ने सोमवार की शाम को एक साथ संकल्प लिया। कार्यक्रम की शुरूआत से दीप प्रज्ज्वलन से हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ब्रह्मदेव मिश्र रहे। उन्होंने मंदिर निर्माण के लिए ध्वजारोहण किया और अजय पांडेय की माता शांति देवी की स्मृति में बनी धर्मशाला का उद्घाटन किया। शीघ्र यह मंदिर ग्रामीणों के सहयोग से भव्य रूप से बनेगा। इसकी शुरुआत नवरात्र के पहले दिन ही हो गया है। संचालन भाजपा नेता नीतीश बिन्द ने किया। इस अवसर पर राजमणि मिश्रा, ग्राम प्रधान अर्चना बिन्द, संजय बिन्द, पंकज पांडेय, अखिलेश बिन्द, भोलानाथ पांडेय, काशी नाथ पांडेय, ओमप्रकाश पाण्डेय, हरिबंश तिवारी समेत अन्य लोग रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...