धनबाद, फरवरी 21 -- महुदा, प्रतिनिधि। लोहापट्टी सारस्वत संघ के सौजन्य से स्वामी निर्विकारानंद सरस्वती सर्वोदय शांति आश्रम लोहापट्टी में चल रहे तीन दिवसीय मंदिर प्राण प्रतिष्ठा व चतुर्थ भक्त सम्मेलन गुरूवार को सम्पन्न हो गया। मंदिर प्रांगण में गुरूवार प्रातः विशेष पुजा अर्चना की गयी। तत्पश्चात चंडीपाठ शुरु किया गया। मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान करने के पश्चात पुर्णाहुति दी गयी। कार्यक्रम समापन के पश्चात भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संघ के सदस्य उमेश प्रसाद महतो, मुखिया प्रतिननिधि रामेश्वर महतो उर्फ बॉबी महतो, स्वामी देवेशानंद सरस्वती, प्राण रजवार, रामचंद्र रवानी, इंदू भूषण महतो, लालजी प्रमाणिक, ललित महतो, उत्तम चक्रवर्ती, महानंद महतो, दिलीप पांडेय, किरण महतो, मनमोहन महत...