बगहा, जुलाई 13 -- रामनगर। श्रावणी मेला को लेकर शनिवार की शाम बगहा के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने नर्मदेश्वर महादेव मंदिर परिसर समेत आस पास के क्षेत्रों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मंदिर प्रबंध समिति का कार्य संभालने वाले संकीर्तन संघ के साथ भी सुरक्षा प्रबंधों समेत अन्य बन्दिुओं पर चर्चा की। सोमवार व शुक्रवार को श्रद्धालुओं को नर्बिाध रूप से जलाभिषेक को लेकर जरूरी सुरक्षा प्रबंधों पर चर्चा के साथ पुलिस बलों की तैनाती आदि को लेकर भी जरूरी नर्दिेश दिए गए। मंदिर में आने जाने वाले रास्तों समेत परिसर में पुलिस बलों की तैनाती का नर्दिेश दिया गया। इस दौरान ओएसडी ललन कुमार, थानाध्यक्ष दीपक कुमार, संकीर्तन संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष संदीप मश्रिा, भुनेश्वर सिंह समेत अन्य लोग भी मौजूद रहें। मंदिर परिसर समेत आने जाने वाले रास्तों पर पुलिस बलों की प्...