साहिबगंज, फरवरी 16 -- पतना। प्रखंड के बिन्दुधाम मंदिर परिसर में बिन्दुधाम मंदिर प्रबंधन समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष शक्तिनाथ अमन ने की। बैठक में मंदिर विकास व वार्षिक सदस्यता को लेकर चर्चा किया गया। समिति के सदस्यों व पदाधिकारी का कार्य के लिए विभाग कि बंटवारा किया गया । वार्षिक सदस्य शुल्क के लिए रसीद वितरण भी किया गया। इस क्रम में कार्यकारी अध्यक्ष शक्तिनाथ अमन ने बताया कि मंदिर विकास को सदस्यता अभियान पर जोर देने की व अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का अपील किया है। मौके पर न्यास बोर्ड के सचिव दिनेश कर्मकार उपाध्यक्ष जितेंद्र यादव, कोषाध्यक्ष नीलकंठ साहा, मुख्य संयोजक बप्पन साव, अभिजीत कुमार, आकाश कुमार, मंगल शर्मा आदि थे। संतमत सत्संग का 25 वां वार्षिक अधिवेशन बरहेट। प्रखंड क्षेत्र के बाबूपुर गांव में दो दिवसीय सत्संग क...