अमरोहा, जुलाई 17 -- मंदिर में चोरी करने पहुंचे चोर ने पहले देव प्रतिमाओं के आगे हाथ जोड़े और फिर पूजा कर दान पात्र ही चोरी कर चंपत हो गया। अमरोहा देहात थाना क्षेत्र में अतरासी मार्ग स्थित श्रीहनुमान मंदिर में बुधवार दोपहर अंजाम दी गई ये वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जांच में जुटी पुलिस ने मंदिर से कुछ ही दूरी पर दान पात्र को बरामद कर लिया जबकि चोर की तलाश जारी है। फिलहाल सोशल मीडिया पर मामला चर्चा में बना है। हर कोई चोर की करतूत को लेकर उसे कोसता नजर आ रहा है। जानकारी के अनुसार अमरोहा देहात थाना क्षेत्र में अतरासी मार्ग पर गांव इमली वाली मढैय्या में श्रीहनुमान मंदिर स्थित है। रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पूजा-अर्चना करने पहुंचते हैं। सावन माह में मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भी इजाफा हुआ है। वहीं इ...