धनबाद, जुलाई 4 -- गोमो, प्रतिनिधि। पावापुर पंचायत के सिंहडीह में बुधवार शाम तेज बारिश के दौरान हुई वज्रपात से हरि मंदिर का गुंबद व मूर्ति क्षतिग्रस्त हो गई। वज्रपात से मंदिर का गुंबद में दरार पड़ गया। गुंबद पर लगे भगवान विष्णु की प्रतिमा भी खंडित हो गई है। मंदिर के गर्भगृह में श्रीकृष्ण की प्रतिमा भी खंडित हो गई है। जब मंदिर पर बिजली गिरी थी उस समय मंदिर परिसर में कुछ ग्रामीण मौजूद थे, लेकिन उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ। लोगों ने बताया कि वज्रपात से मंदिर में मौजूद ग्रामीण गोविंद ठाकुर बेहोश हो गए। लेकिन कुछ देर बाद गोविंद को होश आ गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...