अलीगढ़, अक्टूबर 31 -- कहते हैं कि अपराधी कितना भी बड़ा क्यों न हो। जुर्म करते समय वह कोई न कोई सुराग छोड़ ही देता है। यूपी के अलीगढ़ में मंदिर पर आई लव यू मोहम्मद के नारे लिखने वाले चार आरोपियों के साथ भी कुछ ऐसा हुआ। उनकी एक गलती ने पुलिस को उन लोगों तक पहुंचा दिया। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया। दरअसल गिरफ्तार लोगों ने मंदिर पर आई लव मोहम्मद का नारा लिखा। मंदिर पर नारा लिखने वाले ने स्पेलिंग मिस्टेक कर दी। यहीं से पुलिस का माथा ठनक गया। सभी स्थानों पर लिखे गए मोहम्मद की स्पेलिंग गलत थी। कहीं मुहाद तो कहीं मुमाद लिखा हुआ था। पुलिस का शक गहरा गया कि यह नारे किसी को फंसाने के लिए साजिश हो सकती है। इसके अलावा गांव के बीचों-बीच ऐसी हरकत करना भी पुलिस के गले नहीं उतर रहा था। आरोपी जब पकड़े गए तो उन्होंने स्वीकारा कि घटना से पहले शराब पी ...