हाथरस, नवम्बर 7 -- सिकंदराराऊ, संवाददाता। कासगंज रोड स्थित गांव माधुरी में गोवर्धन की रात्रि चामुंडा देवी मंदिर पर रखे लड्डुओं को खा लेने के चलते मुन्नी देवी की मौत हो जाने के बाद घटना का खुलासा करने की मांग को लेकर गुरुवार को ग्रामीण युवकों ने सीओ तथा एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए हादसे के साजिश कर्ता के खुलासे की मांग की। जानकारी के अनुसार माधुरी में एक देवी का मंदिर गांव के किनारे पर स्थित है। जंहा गोवर्धन की रात्रि अज्ञात द्वारा मिठाई के विषैले डिब्बा रखे गए थे। सुबह जब मुन्नी देवी ग्रामीण महिलाऐं के साथ पूजा करने के लिए गयीं तो देवी के मंदिर पर रखे मिठाई के डिब्बों को आपस में प्रसाद समझकर वितरण करके घरों पर खा लिया था। जिसके खाने के कुछ देर बाद लगभग 15 ग्रामीण महिला-पुरुषों तथा बच्चों की उल्टी दस्त होने के कारण तबीयत खराब हो गई थी। जिन...